IPL 2023 : डगआउट में प्रैक्टिस के दौरान एमएस धोनी के बल्ले के स्विंग से डरे दीपक चाहर, सामने आया वीडियो 

Neeraj
मैच से पहले डगआउट में प्रैक्टिस करते एमएस धोनी
बल्लेबाजी के लिए आने से पहले डगआउट में प्रैक्टिस करते एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। धोनी जब लय में होते हैं तो किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं रहता है। इस बीच सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डगआउट में प्रैक्टिस के दौरान उनके बल्ले का स्विंग देखकर तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी सीट छोड़कर वहां से भाग खड़े होते हैं।

दरअसल, यह वीडियो आईपीएल (IPL 2023) के 24वें मुकाबले का है जो कि आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला गया था। वीडियो में धोनी मैदान पर उतरने से पहले डगआउट में वार्म-अप करने के लिए बड़े शॉट्स खेलने की प्रैक्टिस कर रहे होते हैं और चाहर उनके सामने बैठे होते हैं। धोनी जब हवा में बल्ला घुमा रहे होते हैं तो उसका स्विंग चाहर के चेहरे की तरफ रहता है। धोनी के बल्ला घुमाने के तुरंत बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चाहर जल्दी से अपनी सीट छोड़कर वहां से चले जाते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

14 cr vangitu sumava ukara eruka odra..😂😂Chahar ~ Naney already injury la erukan 😂 https://t.co/bulAmoOAHr

गौरलतब है कि 30 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहे हैं और इस वजह से वो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार चाहर लम्बे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं।

CSK ने RCB के विरुद्ध दर्ज की रोमांचक जीत

वहीं, इस मैच की बात करें सीएसके ने आरसीबी को 8 रन से मात देते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने डेवन कॉनवे (83), अजिंक्य रहाणे (37) और शिवम दुबे (52) की अहम पारियों की मदद से 6 विकेट खोकर 226 रन बनाये थे। जवाबी पारी में आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने तूफानी पारियां खेलीं, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद आरसीबी 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment