IPL 2023 : MI को चुनौती देने के लिए मुंबई पहुंची KKR, होटल पहुंचने पर टीम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो 

Neeraj
मुंबई पहुंचने पर केकेआर की टीम का हुआ भव्य स्वागत
मुंबई पहुंचने पर केकेआर की टीम का हुआ भव्य स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (MI vs KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए केकेआर का स्क्वाड आज मुंबई पहुंचा। टीम के होटल पहुंचने पर पूरे स्क्वाड का जोरदार स्वागत हुआ, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें, पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक जीत और दो में टीम को हार मिली है। वहीं, दो बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी कोलकाता ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। मेगा लीग में हर मैच के बाद रोमांच और भी बढ़ता चला जा रहा है टीमों के ऊपर भी दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में MI और KKR के बीच फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

शनिवार की शाम केकेआर का स्क्वाड मुंबई पहुंचा, जहाँ टीम के आगमन पर सभी का होटल के स्टाफ मेंबर्स द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कोलकाता टीम के फैंस भी वहां मौजूद रहे और अपने मोबाइल से खिलाड़ियों की तस्वीरें क्लिक करते नजर आये। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए केकेआर ने कैप्शन में लिखा,

फैम हम मुंबई आ गए हैं।

रिंकू सिंह और नितीश राणा से होंगी टीम को काफी उम्मीदें

मुंबई इंडियन के विरुद्ध होने वाले इस मैच में केकेआर फैंस और टीम को कप्तान नितीश राणा और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों ही बल्लेबाज अभी तक टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आये हैं। रिंकू ने खेले चार मैचों में 78 की लाजवाब औसत से 156 रन बनाये, जबकि नितीश के बल्ले से 36.25 की औसत से 145 रन निकले हैं। ऐसे में दोनों बल्लेबाज आगामी मैच में भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now