IPL 2023 : लसिथ मलिंगा ने मुथैया मुरलीधरन को बताया 'गॉड ऑफ स्पिन', खास अंदाज में उनकी तारीफ करते आये नजर 

Neeraj
लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच (Snapshots: RR Instagram)
लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच (Snapshots: RR Instagram)

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH v RR) के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने घरेलू टीम को 72 रनों से हराया। इस तरह राजस्थान ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की। इस बीच राजस्थान ने सोशल मीडिया पर अपने गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने पूर्व साथी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran) की खास अंदाज में तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मलिंगा और मुरलीधरन की गिनती विश्व के दिग्गज गेंदबाजों में होती है। दोनों गेंदबाजों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई रिकॉर्ड दर्ज किये थे, जो अभी भी कायम हैं। दोनों श्रीलंकाई गेंदबाजों ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत बतौर खिलाड़ी की थी लेकिन वर्तमान समय में दोनों गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच हैं और मुरलीधरन SRH के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं। रविवार को इन दोनों की टीमें मैदान पर आमने-सामने थीं। इस बीच मैच के शुरू होने से पहले दोनों दिग्गजों ने आपस में मुलाकात की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही।

मैच के बाद जब मलिंगा खाना खाने के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तो वो अपने मोबाइल पर इस मुलाकात की तस्वीर देख रहे थे, फिर उन्होंने कैमरे में देखते हुए कहा 'गॉड ऑफ स्पिन 800 विकेट।' राजस्थान ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतबल है कि दाएं हाथ के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट झटके और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले पायदान पर हैं। वहीं, क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर मुरलीधरन ने 1347 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं।

दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच का हाल

वहीं, मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (54), जोस बटलर (54) और संजू सैमसन (55) के अर्धशतकों की मदद से 203/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में हैदराबाद की पूरी टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट गंवाकर 131 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

Quick Links