IPL 2023 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के विदेशी खिलाड़ियों का हुआ फोटोशूट, सामने आया मजेदार वीडियो 

Tim David, Jofra Archer, and Shane Bond (PC: MI/Instagram)
Tim David, Jofra Archer, and Shane Bond (PC: MI/Instagram)

आईपीएल (IPL 2023) के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विदेशी खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस आयोजन में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), कैमरन ग्रीन (Cameron Green), जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) और टिम डेविड (Tim David) जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई ने आर्चर और डेविड को खरीदा था। वहीं, बेहरनडॉर्फ को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड के जरिये अपनी टीम में शामिल किया और दिसंबर में हुए ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके टीम के साथ जोड़ा था।

आगामी संस्करण में ये सभी विदेशी खिलाड़ी मुंबई की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। इस बीच 29 मार्च को एमआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये फोटोशूट के दौरान बनाया गया बिहाइंड द सीन्स का वीडियो शेयर किया, जिसमें ये सभी खिलाड़ी आयोजन के दौरान आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आज के एमआई डेली में एक दम ताजा-ताजा बिहाइंड द सीन्स आ गया है पल्टन। अगर आप भी देखना पसंद करते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में मुंबई जसप्रीत बुमराह और दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के बिना खेलती हुई नजर आएगी। बुमराह पीठ की चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं, जबकि पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है और वो अब बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम के साथ काम कर रहे हैं।

आईपीएल 2022 टीम का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक

मुंबई इंडियंस आईपीएल के सबसे कामयाब टीम है लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पिछले सीजन में एमआई ने 14 मुकाबले खेले थे और सिर्फ चार में जीती थी, जबकि दस में टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था। इस वजह से टीम अंक तालिका में दसवें पायदान पर रही थी। हालाँकि, पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूलकर मुंबई आगामी संस्करण में दमदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications