IPL 2023 : 'कितने आदमी थे..' शिखर धवन का इंटरव्यू में दिखा मजेदार अंदाज, वीडियो वायरल

शिखर धवन का इंटरव्यू में दिखा मजेदार अंदाज
शिखर धवन का इंटरव्यू में दिखा मजेदार अंदाज

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल से पहले धवन ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक मजेदार इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से लेकर बॉलीवुड में एक्टिंग पर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने टीम के कुछ मजेदार किस्से भी सुनाए हैं। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को आईपीएल 2023 के लिए कप्तान बनाया है। पिछले सीजन मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2022 में पंजाब की टीम 14 में से 7 मैच जीतकर छठे स्थान पर रही थी।

शिखर धवन ने स्टार स्पोर्ट्स पर दिया मजेदार इंटरव्यू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन स्टार स्पोर्ट्स के शो 'स्टार्स ऑन स्टार' पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में धवन अपने क्रिकेट करियर के कुछ मजेदार किस्से बताते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस वीडियो में बॉलीवुड में अपने डेब्यू फिल्म के बारे में भी बताया है।

इतना ही नहीं वह इस वीडियो में गब्बर का मशहूर डायलॉग 'कितने आदमी थे' भी कहते नजर आ रहे हैं। वह इस दौरान बॉलीवुड सॉन्ग 'तूतक-तूतक तूतिया' भी गाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो धवन के इंटरव्यू के टीजर के तौर पर रिलीज किया गया है। इसका पूरा वीडियो 31 मार्च को स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पंजाब फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2023 से पहले मयंक अग्रवाल समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद टीम ने पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में सैम करन को 18.50 करोड़ की भारी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Quick Links