IPL 2023: रोहित शर्मा ने हैदराबाद पहुंचने के बाद फैंस को दिया खास संदेश, देखें वीडियो 

रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं और हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने को बेताब हैं
रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं और हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने को बेताब हैं

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को पटखनी दी और अब मंगलवार को वो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ राजीव गांधी स्‍टेडियम में मुकाबला खेलेगी। केकेआर पर जीत दर्ज करने के बाद मुंबई के हौसले बुलंद हैं।

Ad

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद पहुंचने के बाद फैंस के लिए एक खास संदेश दिया और उन्‍होंने इसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर किया। यह वीडियो वायरल हो चुका है।

रोहित शर्मा ने हैदराबाद की भाषा में अपना संदेश दिया, जिसका मतलब है- हैदराबाद हम मुंबई वाले पहुंच गए हैं। मुंबई रन। चलिए उप्‍पल पर मिलते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा, 'हैदराबाद, एटला उनारू अंदारू।' इसका मतलब है कि हैदराबाद कैसे हैं आप सब।

Ad

इस वीडियो में रोहित शर्मा एकदम मस्‍तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने टीम बस में बैठकर फैंस के साथ खूब मस्‍ती की। रोहित शर्मा बस में बैठने के बाद अपने दोनों हाथों को हवा में उठाकर फैंस में जोश भर रहे थे। इस दौरान बस के बाहर का नजारा दिखा कि फैंस अपने चहेते क्रिकेटर के फोटो और वीडियो बनाने में लगे हैं। रोहित शर्मा दो बार अपना हाथ उठाकर फैंस में जोश भरते दिखे और इशारों से उनका उत्‍साह बढ़ाते हुए नजर आए।

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम इस समय आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर है। मुंबई ने अब तक चार मैच खेले, जिसमें से दो मैचों में जीत दर्ज की। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार में से दो मैच जीतकर प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है।

मुंबई ने अपने पिछले मैच में केकेआर को पांच विकेट से हराया और उसकी कोशिश विजयी लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में केकेआर को 23 रन से मात दी थी। हैदराबाद भी अपनी लय को खोना नहीं चाहेगी और यही वजह है कि एसआरएच बनाम एमआई मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

बता दें कि हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंडियंस ने 10 मैच जीते जबकि 9 मैच ऑरेंज आर्मी ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के परिणाम पर नजर डालें तो यहां भी मुंबई का पलड़ा 3-2 से भारी है। देखना दिलचस्‍प होगा कि हैदराबाद में कौन सी टीम बाजी जीतेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications