दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बुरे दौर से गुजर रही है। डेविड वॉर्नर (David Warner) के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक जीत का खाता नहीं खोला है। उसे लगातार पांच मैचों में शिकस्त मिली। दिल्ली को अपने आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 23 रन की शिकस्त मिली।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने इस बीच प्रेरणादायी शब्द कहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
गांगुली का मानना है कि डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में अपने बचे हुए सभी 9 मैचों को जीत सकती है। दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गांगुली ने कहा, 'हमें इस निराशा को पीछे छोड़ना होगा। कप्तान का समर्थन करें, एक-दूसरे का समर्थन करें और हम अगले मैच में तरोताजा होकर वापसी करें। हम इससे खराब नहीं हो सकते हैं। हम सिर्फ बेहतर हो सकते हैं। अभी भी 9 मैच बचे हैं और हम सभी में जीत दर्ज कर सकते हैं।'
गांगुली ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को इस समय क्वालिफिकेशन के बारे में नहीं सोचना चाहिए और पूरा ध्यान सम्मान के लिए खेलने पर होना चाहिए। पहले भी आईपीएल में टीमें खराब शुरुआत के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही हैं, लेकिन दिल्ली की टीम संघर्ष करती दिख रही है। वो अहम मौकों पर मैच गंवाती रही है।
सौरव गांगुली ने कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि हम क्वालीफाई कर पाए या नहीं। इस समय हमारे लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता है। मगर हम अपने अंदर झांक कर देखें, अपने लिए खेलें, अपने सम्मान के लिए खेलें और देखें कि हम कहां तक जा सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस समय मैदान में जो हो रहा है, हम उससे बेहतर टीम है। सिर्फ एक मैच से चीजें बदल जाती हैं और हमें ऐसा करना है। डेविड वॉर्नर पर टिके रहिये, वो कप्तान हैं। वो टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं।'
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला गुरुवार 20 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलेगी।