Video : IPL 2023 में नहीं खेलने को लेकर स्टीव स्मिथ ने बताया बड़ा कारण, अगले साल ऑक्शन में की हिस्सा लेने की पुष्टि 

Steve Smith (PC: Twitter)
Steve Smith (PC: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) में नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल में 6 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल 2022 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था और फिर इस सीजन में भी वह खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, अब स्टीव स्मिथ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह आईपीएल 2023 में न खेलने की वजह बता रहे हैं और साथ ही वह इस ग्रैंड लीग के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 के लिए नीलामी में अपना नाम रजिस्टर करवाने की बात करते नजर आ रहे हैं।

Ad

बता दें कि स्टीव स्मिथ भले ही आईपीएल 2023 में एक्शन में नहीं हैं, लेकिन वह इस लीग से दूर भी नहीं हैं। स्मिथ फिलहाल आईपीएल 2023 में स्टार स्पोर्ट्स के लिए अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन के लिए अपना नाम जरूर दूंगा - स्टीव स्मिथ

दरअसल, स्टीव स्मिथ ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिएल सवाल-जवाब का सेशन रखा था, जिसमें एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि वह आईपीएल में क्यों नहीं खेल रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा, "मैंने ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया था, क्योंकि यह साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा है, लेकिन मैं आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन के लिए अपना नाम जरूर दूंगा और मुझे भरोसा है कि मुझे कोई न कोई टीम मौका देगी।"

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। स्मिथ ने आईपीएल में अब तक कुल 103 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 34.51 की औसत और 128.09 के स्ट्राइक रेट से कुल 2485 रन बनाए हैं। आईपीएल में स्मिथ के नाम एक शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications