आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का बिगुल बज चुका है। सीजन का पहला मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) के बीच खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सत्र में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलते हुए करेगी, जिसके लिए टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच भारत की फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी कैंप को ज्वाइन किया और ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि सुनील छेत्री कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए बेंगलुरु में थे और इस दौरान वह आरसीबी के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने के मौके से चूकना नहीं चाहते थे। छेत्री शुक्रवार को आरसीबी कैंप से जुड़े और टीम की जर्सी पहनकर फील्डिंग ड्रिल का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार फिटनेस का परिचय देते हुए, हवा में डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका। आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postअभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल टीम के कप्तान ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनसे क्रिकेट के खेल से जुड़े टिप्स लेते हुए नजर आये। वहीं, छेत्री ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ भी काफी समय बिताया और दोनों ने साथ में काफी मस्ती-मजाक भी किया। View this post on Instagram Instagram Postआरसीबी बोल्ड डायरीज पर बात करते हुए छेत्री ने कहा, "आरसीबी मेरी पसंदीदा टीम है और मैं आरसीबी का समर्थन कर रहा हूं और विराट कोहली से प्रेरणा ले रहा हूं।" अपने पहले मैच के लिए बेंगलुरु पहुंची मुंबई इंडियंसकप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस सीजन के अपने पहले मैच के लिए बेंगलुरु पहुंच गई है। जहाँ टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टाफ मेंबरों का भी पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत हुआ। फैंस को पूरी उम्मीद है कि 2 अप्रैल को दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगी।