मुंबई इंडियंस ने आईपीएल (IPL) 2023 में अपना पहला मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB v MI) के खिलाफ खेला, जिसमें टीम को 8 विकेट से पराजय मिली। टॉस हारकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इशान किशन (10), रोहित शर्मा (1), और सूर्यकुमार यादव (15) कमाल नहीं दिखा पाए। कैमरन ग्रीन (5) और टिम डेविड (4) भी फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपने बल्ले से आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दीं। तिलक वर्मा को तूफानी बैटिंग करते देखकर स्टैंड्स में मौजूद उनके परिवार वाले काफी खुश नजर आये, जिसका खास वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।बता दें कि मुंबई ने महज 20 के स्कोर तक अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से तिलक ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 171 तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 84 रन बनाये, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे। मैदान पर बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शॉट्स खेल रहा था, तब स्टैंड्स में मौजूद उनके परिवार वाले खुशी से उछलते हुए, शोर मचाकर तालियां बजा रहे थे। इस वाकये का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।आप भी देखें यह वीडियो:Mumbai Indians@mipaltanHappiness says it all!Tilak’s family loud and proud #OneFamily #RCBvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @TilakV94952715Happiness says it all!Tilak’s family loud and proud 💙#OneFamily #RCBvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @TilakV9 https://t.co/CquP5RtpP5तिलक वर्मा की जबरदस्त पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस की हार मुंबई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाये। जवाब में आरसीबी के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए, पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े। डू प्लेसी 43 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भी कोहली ने अपनी जबरदस्त पारी जारी रखी और नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 16.2 ओवरों में जीत दिला दी।