वर्तमान समय में विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है और कई युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का यह अनुभवी बल्लेबाज अब आईपीएल (IPL 2023) में खेलता हुआ नजर आएगा। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि बचपन में वो ट्रम्प कार्ड और मैगजीनों से काटे हुए पोस्टर अपनी आलमारी में रखते थे।
आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान ने बचपन के दिनों के याद करते हुए कहा कि बचमन में वो और उनके दोस्त 'लेक्स लुगर' और 'जाइंट गोंजालेस' के ट्रम्प कार्ड जमा किया करते थे। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि वो स्पोर्टस्टार्स मैगजीन से क्रिकेटरों, लिएंडर पेस और महेश भूपति जैसे खिलाड़ियों की तस्वीरें काटकर अपने पास रखा करते थे।
आरसीबी टीम के फोटोशूट के दौरान कोहली ने RCB बोल्ड डायरीज में कहा,
ट्रम्प कार्ड मेरे दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए मेरी पसंदीदा चीजों में से एक थे। हम उन कार्डों को जमा किया करते थे। यह बहुत मजेदार था और मेरे पास गायकों, अभिनेताओं, या मशहूर हस्तियों के बहुत अधिक पोस्टर नहीं थे, लेकिन स्पोर्टस्टार मैगजीन के पोस्टर मेरे पास काफी थे। मैं क्रिकेटरों, लिएंडर पेस और महेश भूपति जैसे खिलाड़ियों के पोस्टर ढूंढता था। इस वजह से मेरे कमरे की अलमारी में वे सभी पोस्टर थे।
आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे विराट कोहली
गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 25 मार्च को आईपीएल के आगमी चरण के लिए आरसीबी के साथ जुड़ गए थे। इस दौरान उन्होंने 26 मार्च को 'RCB UNBOX' में भी हिस्सा लिया और अब अपनी तैयारी में जुट गए हैं। आरसीबी इस सीजन में अपनी शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए करेगी। दोनों टीमें 2 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।