IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो

विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न (PC: Twitter)
विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न (PC: Twitter)

आईपीएल (IPL) 2023 का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। आरसीबी के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद मैदान पर कोहली का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। कोहली ने अपने खास अंदाज में इस पारी का जश्न मनाया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न

गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले मैच में भी लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी नाबाद 82 रन बनाए थे। कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। कोहली ने 33वीं गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की और मैदान पर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Best thing you'll see on internet today. Vintage VIRAT KOHLI celebration ❤️🐐 #RCBvDChttps://t.co/UgwDCwhSVD

हालांकि, कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली को ललित यादव ने आउट किया।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। टीम के लिए कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रन बनाए। शाहबाज अहमद 12 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज रावत भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि अक्षर पटेल और ललित यादव 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment