IPL 2023 : अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर विराट कोहली ने जिम में दिखाए अपने डांस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ जिम में किया डांस
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ जिम में किया डांस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर जितने आक्रामक दिखाई देते हैं, मैदान के बाहर वह उतने ही कूल नजर आते हैं। उनके सभी फैंस जानते हैं कि विराट कोहली को डांस करना बेहद पसंद है। अक्सर मैचों के दौरान भी कोहली अपने डांस मूव्स दिखाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ जिम में डांस करते दिख रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और विराट कोहली जिम में साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दोनों जिम में मस्त अंदाज में एंट्री लेते हैं और फिर अपने पांव मोड़कर डांस करने लगते हैं। थोड़ी देर बाद अनुष्का हंसने लगती हैं। वीडियो के अंत में ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे कोहली को डांस स्टेप करने में कोई परेशानी हो रही थी और वो लंगड़ाते हुए चलते दिखाई दिए।

आप भी देखें यह वीडियो:

अनुष्का के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कुछ फैंस को कोहली की चिंता भी सता रही है। इस वजह वो कमेंट के माध्यम से कोहली का हाल भी पूछ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई आराम से IPL चल रहा है। इंजरी से दूर रहो।

IPL 2023 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के 16वें चरण में अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.50 की औसत से 279 रन बनाये हैं और स्ट्राइक रेट 141.62 का रहा है। वहीं, इस दौरान विराट के बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली है और 82* रन उनका उच्चतम स्कोर है। आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि कोहली का यह उम्दा फॉर्म टूर्नामेंट में आगे भी जारी रहे और वह टीम को पहली बार खिताबी जीत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now