रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल (IPL) की उन टीमों में से एक है जो पहले सीजन से लीग के साथ जुड़ी हुई है। हालाँकि, आरसीबी अभी तक एक बार भी ख़िताब जीत पाने में सफल नहीं हो पाई। इसके बावजूद आरसीबी टीम का जबरदस्त फैन बेस है, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। कोहली इस मेगा लीग में इकलौते ऐसे खिलाड़ी जो पिछले 16 सालों से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। भारतीय दिग्गज ने कई सालो तक टीम की कमान संभाली लेकिन वो भी आरसीबी को विजेता नहीं बना पाए। आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और फ्रेंचाइजी ने फाफ डू प्लेसी को कप्तानी सौंपी थी।
हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीजन खेला गया, जिसमें आरसीबी की महिला टीम भी खेली थी और टीम की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को मिली थी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही थी, जिस पर उन्होंने कहा था कि विराट कोहली ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो हासिल किया है, मैं वह हासिल करने की कोशिश करूंगी। मंधाना का ये स्टेटमेंट काफी चर्चा में रहा था।
इस बीच आरसीबी की बोल्ड डायरीज पर Mr. Nags ने कोहली से कहा कि हाल ही में मैंने स्मृति मंधाना का एक इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं आरसीबी के लिए वो सब बड़ी चीज़ें हासिल करना चाहती हूँ जो विराट ने टीम के लिए हासिल की हैं। फिर Nags कहते हैं कि मुझे लगता है कि मंधाना सही रास्ते पर जा रही हैं। यह सुनते ही कोहली भी खिलखिला के हंसने लगते हैं और कुछ बोलते हुए नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
आईपीएल 2023 में टीम ने की धमाकेदार शुरुआत
आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत बेहतरीन रही। टीम ने अपना पहला मैच बीते रविवार (2 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला, जिसमें घरेलू टीम ने एमआई को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने 171/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आरसीबी ने डू प्लेसी (73) और कोहली (82*) द्वारा खेली गई तूफानी पारियों की मदद से महज 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था।