रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2023 (IPL) के सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को अपनी टीम में शामिल किया है। रीस टॉपली इंजरी की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पार्नेल को टीम में जगह मिली है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर ये दावा किया जा रहा है।
दरअसल रीस टॉपली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। इग्लैंड के इस तेज गेंदबाज का यह डेब्यू सीजन ही था। उन्हें आरसीबी ने 1.90 करोड़ में खरीदा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान ही फील्डिंग करते समय उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी और वह मुकाबले में सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद खबर आई कि उनकी इंजरी ज्यादा गहरी है और वो बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
वेन पार्नेल को आरसीबी ने किया साइन - रिपोर्ट
अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरसीबी ने रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट के तौर पर वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया है। clubcricket.co.za की रिपोर्ट के मुताबिक पार्नेल को आरसीबी ने साइन किया है। हालांकि आरसीबी ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
वेन पार्नेल की अगर बात करें तो वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वेन पार्नेल के पास काफी एक्सपीरियंस है और उनका ये अनुभव आरसीबी के काफी काम आ सकता है।
आपको बता दें कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक मैच में उन्हें जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।