IPL 2023 - हमें राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है...प्रमुख टीम के कोच ने कही बड़ी बात

डेविड मिलर और राहुल तेवतिया (Photo Credit - IPLT20)
डेविड मिलर और राहुल तेवतिया (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। खासकर टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है। इसको लेकर टीम के हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद को मिडिल ऑर्डर में स्पार्क की जरूरत है। टीम को राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी चाहिए जो रन चेज कर सकें।

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम एक गेंद शेष रहते 178 रन पर ही आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की पांच मैचों में ये तीसरी हार है। टीम के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन कोई भी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।

अभी हमारी टीम में सुधार हो रहा है - ब्रायन लारा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रायन लारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमारी टीम के ऊपर काम चल रहा है। हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैच को आखिर तक लेकर जाएं। आईपीएल में इसके कई बड़े उदाहरण हैं। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी की हमें जरूरत है जो रन चेज के दौरान चीजों का आंकलन कर सके और किस गेंदबाज के खिलाफ कब अटैक करना है, ये उसे पता हो। हम इस चीज पर काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। हालांकि ये खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से टीम को कई मैचों में हार मिली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment