IPL 2023 : RCB के लिए क्यों खास है 'ग्रीन जर्सी', वीडियो में विराट कोहली समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बताया कारण 

RR के खिलाफ मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहनेगी RCB की टीम (PC: RCB Instagram)
RR के खिलाफ मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहनेगी RCB की टीम (PC: RCB Instagram)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज (23 अप्रैल) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) से भिड़ेगी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में आरसीबी की टीम 'ग्रीन जर्सी' में नजर आएगी। टीम के ग्रीन जर्सी पहनने की वजह बेहद खास है। दरअसल, पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर आरसीबी के खिलाड़ी रेड के बजाए ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे। आरसीबी के खिलाड़ी 2011 से ही अपने घरेलू मुकाबलों में से किसी एक मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहन रहे हैं। यह जर्सी स्टेडियम से एकत्रित किए गए कचरे को रिसाइकिल करके बनाई जाती हैं।

Ad

विराट कोहली, मैक्सवेल और कार्तिक ने बताया क्या है इस बार खास

इस बीच आरसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पर शेयर किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी इस खास अभियान के बारे में बता रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली बताते हैं कि आरसीबी टीम 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ग्रीन जर्सी में नजर आएगी। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि यह हमारे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने की एक पहल है।

वहीं, दिनेश कार्तिक ने कहा कि KSCA के साथ मिलकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर 1422 सोलर पैनल लगाए गए हैं और इस साल हम आईपीएल 2023 में स्टेडियम को बिजली देने के लिए अतिरिक्त पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा देने के लिए एक विशेष ग्रीन टैरिफ भी दे रहे हैं।

बता दें कि इस साल के मिशन में आरसीबी दक्षिण बेंगलुरु में 44 एकड़ में दो झीलों को रिस्टोर करेगी और करीब 200 स्कूलों को ग्रीन स्कूल सर्टिफिकेशन रोल आउट दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि बैंगलोर की टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है और इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। जबकि राजस्थान की टीम ने भी अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications