IPL 2023 : पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आज का मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं?

शिखर धवन की जगह सैम करन कप्तानी कर रहे हैं
शिखर धवन की जगह सैम करन कप्तानी कर रहे हैं

IPL 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच लखनऊ के श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालाँकि, टॉस के दौरान उस समय सभी को हैरानी हुई जब पंजाब किंग्स की तरफ से नियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह सैम करन आये, जो मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान के तौर पर नजर आ रहे हैं।

सैम करन ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, जो इस सीजन अभी तक हमने पहले नहीं किया है और यह पहला टॉस भी है जो हमने जीता है।

इसके बाद करन ने जानकारी दी कि नियमित कप्तान शिखर धवन आज का मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि धवन को पिछले मैच में चोट लगी थी। सैम करन ने कहा,

शिखर को पिछले मैच में चोट लगी थी, नहीं पता कि यह कितनी ज्यादा है लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति बहुत बड़ी है।

शिखर धवन की गैरमौजूदगी पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका कही जा सकती है। वह न सिर्फ इस सीजन अपनी टीम के लिए बल्कि ओवरऑल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने पंजाब के लिए लगभग हर मैच में रन बनाये हैं और टीम की बल्लेबाजी उनके इर्द-गिर्द ही रही है। इस सीजन के चार मैचों में धवन ने 116.50 की औसत से 233 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.54 का रहा है और उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आये हैं।

ऐसे में उनका न होना टीम के लिए बड़ा झटका होगा। पंजाब कैंप को उम्मीद होगी कि धवन जल्द ही फिट होकर वापसी करें।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI

सैम करन (कप्तान) अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Quick Links