"युवराज सिंह को मैं अपना आदर्श मानता हूँ," करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ी का बयान

Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco
युवी को आदर्श मानने वाला खिलाड़ी हैदराबाद टीम में है

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल नीलामी (IPL 2023 Auction) में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी खरीदे हैं। उनमें से एक नाम विव्रांत शर्मा का भी आता है। विव्रांत शर्मा के लिए बोली लगाते हुए हैदराबाद ने उनको अपने साथ जोड़ा है। शर्मा ने बताया है कि वह किस खिलाड़ी को देखते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम लेते हुए कहा कि मैं उनको देखता था और उनसे सीखकर बड़ा हुआ हूँ।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार विव्रांत शर्मा के आदर्श युवराज सिंह हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनको देखकर ही चीजें सीखी हैं और युवराज सर को मैंने बचपन से फॉलो किया है। वे भी ऑल राउंडर थे और उनकी शारीरिक भाषा भी कुछ इस तरह की थी कि मैं उनका अनुसरण करने लगा था। मेरे आदर्श वही हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अन्य टीमों के साथ बोली में हिस्सा लेते हुए विव्रांत शर्मा को अपने साथ शामिल कर लिया। इसके अलावा उन्होंने इरफ़ान पठान के साथ बिताए समय को भी याद किया और कहा कि उनसे सीखने का भी मुझे मौका मिला और मेरे अंदर बदलाव आए। गौरतलब है कि हैदराबाद ने विव्रांत शर्मा को 2.6 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा है। हैदराबाद के साथ वह बतौर नेट गेंदबाज भी रहे हैं। इसका फायदा भी नीलामी के दौरान उनको मिला। आगामी सीजन में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस प्रकार है

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विव्रांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक डागर, नितीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now