भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 56वें मैच में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs RR) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान वह आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट प्राप्त करने वाले गेंदबाज बने। टूर्नामेंट में इस खास कीर्तिमान को अपने नाम करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड ने ड्रेसिंग रूम में उनका खास तरह से सम्मान किया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि चहल ने वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल में 183 विकेट चटकाए थे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में चहल ने नितीश राणा का विकेट लेकर ब्रावो को सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ा। केकेआर के खिलाफ चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में महज 25 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया। आईपीएल में उनके नाम अब 187 विकेट दर्ज हैं।
वहीं, मैच के बाद राजस्थान के ड्रेसिंग रूम में खास अंदाज में चहल की इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाया गया। RR द्वारा शेयर किये गए वीडियो में चहल अकेले सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। जबकि बाकी सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स उनके सम्मान में तालियां बजाते दिख रहे हैं। राजस्थान ने इस चीज का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
एक ड्रेसिंग रूम से सुप्रभात जहाँ सभी लोग एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाना पसंद करते हैं।
गौरतलब है कि 32 वर्षीय चहल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट अपने नाम किये थे और पर्पल कैप जीती थी। मौजूदा सीजन में भी लेग स्पिनर चहल का जादू बरकरार है। अब तक खेले 12 मैचों में उन्होंने 21 विकेट झटके हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।