Sam Curran, Jonny bairstow and Liam Livingstone return back : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को अपने आखिरी लीग मैच से पहले काफी बड़ा झटका लगा है। टीम के तीन अहम इंग्लिश खिलाड़ी वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। कप्तान सैम करन, ओपनर जॉनी बेयरेस्टो और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं। ऐसे में टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले कई सारे विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए हैं। खासकर इंग्लैंड के प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए स्वदेश रवाना हो गए हैं। इसी वजह से कई सारी टीमों को बड़ा झटका लगा है। जिन-जिन टीमों में इंग्लैंड के खिलाड़ी थे, उन्हें काफी नुकसान हुआ है। राजस्थान रॉयल्स टीम के जोस बटलर वापस लौट गए हैं और इसी वजह से राजस्थान का ओपनिंग कॉम्बिनेशन एकदम कमजोर हो गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के फिल साल्ट भी वापस चले गए हैं, जो काफी बेहतरीन फॉर्म में थे। इसी वजह से केकेआर को भी झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स से मोईन अली भी चले गए हैं।
पंजाब किंग्स से 3 विदेशी खिलाड़ी हुए बाहर
सबसे बड़ा झटका पंजाब किंग्स को लगा है, जिनके तीन अहम प्लेयर वापस चले गए हैं। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। हालांकि मैच के बाद सैम करन ने बताया कि वो जॉनी बेयरेस्टो और लियाम लिविंगस्टोन के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं और अब आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे। क्रिस वोक्स इंजरी की वजह से पहले से ही बाहर हो गए थे। ऐसे में अब पंजाब किंग्स के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं कि वो प्लेइंग इलेवन में किसे खिलाएं। टीम में सबसे ज्यादा विदेशी प्लेयर इंग्लैंड के ही थे लेकिन सारे खिलाड़ी अब वापस लौट चुके हैं।
IPL प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई टीम
हालांकि आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। अगर पंजाब की टीम प्लेऑफ में जाती और तब इंग्लिश खिलाड़ी वापस जाते तो उनके लिए ये काफी बड़ा झटका होता। अब अगर टीम अपना आखिरी लीग मैच जीत भी ले तब भी अंतिम-4 में नहीं जा पाएंगे।