Sam Curran Captaincy Replacement : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके सामने अब कप्तानी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल सैम करन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। शिखर धवन अभी भी फिट नहीं हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि पंजाब किंग्स के लिए आखिरी मैच में कप्तानी कौन करेगा।
जब शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हुए थे, तब सैम करन ने ही कप्तानी की थी। अब सैम करन भी बाहर हो गए हैं और देखने वाली बात होगी कि अब एक मैच के लिए किसे कप्तान बनाया जाता है। पंजाब किंग्स की टीम में ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं लेकिन हम आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जिन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
1.राइली रूसो
राइली रूसो पंजाब किंग्स के आखिरी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और वो कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि राइली रूसो के पास काफी एक्सपीरियंस है। वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। उन्होंने दुनिया की लगभग हर एक लीग में खेला है और इसी वजह से गेम की काफी अच्छी समझ उन्हें हो गई है। ऐसे में राइली रूसो को आखिरी मैच के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया जा सकता है।
2.जितेश शर्मा
जितेश शर्मा भी कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं। आईपीएल के आगाज से पहले कप्तानों के साथ पोज देने के लिए जितेश शर्मा को ही पंजाब किंग्स की तरफ से भेजा गया था और तब ये कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद जितेश शर्मा को शिखर धवन की अनुपस्थिति में कप्तानी दी जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ था और सैम करन को कप्तान बनाया गया था लेकिन अब सैम करन की अनुपस्थिति में जरुर उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।
3.शशांक सिंह
शशांक सिंह भी कप्तानी के लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी की थी। वो इसी सीजन टीम के साथ जुड़े हैं और उनका फ्यूचर पंजाब किंग्स के साथ अच्छा दिख रहा है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनको एक मैच के लिए आजमा सकती है कि वो कैसी कप्तानी करते हैं, ताकि अगले सीजन के लिए एक रोडमैप तैयार हो सके।