Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पीबीकेएस अब तक खेले 12 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर पाई है। इसी वजह से पंजाब की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
पंजाब आज अपना 13वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेलने उतरी है। इसके बाद उसे अपना आखिरी लीग मैच 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। उस मुकाबले में पंजाब अपने 6 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरेगी, जिसमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं और उनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
पंजाब किंग्स के 6 प्रमुख खिलाड़ी जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चयन के लिए नहीं उपलब्ध रहेंगे
6. क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालाँकि, उन्हें इस सीजन में कोई अभी तक कोई मैच खेलने को नहीं मिला। पिछले दिनों वोक्स के पिता का देहांत हो गया था, इसी वजह से अब वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले टीम के आखिरी लीग मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
5. कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गिनती पंजाब किंग्स के प्रमुख खिलाड़ियो में होती है। रबाडा को पैर के निचले हिस्से में समस्या हुई है, जिसकी वजह से वह अपने देश वापस लौट गए हैं और अब नहीं नजर आएंगे।
4. शिखर धवन
टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन के लिए मौजूदा सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। धवन मौजूदा सत्र में सिर्फ 5 मुकाबले खेल पाए हैं और फिर इंजरी के चलते प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए। अब उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, चोट से उबर ना पाने के कारण धवन अपनी टीम के आखिरी लीग मैच से भी बाहर हो गए हैं।
3. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आज राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध हो रहे मैच में पंजाब की प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। इस मैच के बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौट जायेंगे।
2. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। चोटिल होने के अलावा उन्हें भी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है।
1. सैम करन
सैम करन राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच के बाद अपने वतन लौट जायेंगे, क्योंकि वह भी 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे।