पंजाब किंग्स को लगे तगड़े झटके, 2 दिग्गज खिलाड़ी IPL 2024 से हुए बाहर

(Photo Courtesy : IPL Website)
(Photo Courtesy : IPL Website)

Shikhar Dhawan and Kagiso Rabada Ruled Out : आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण में है। लीग स्टेज में अब कुछ ही मुकाबले बाकी रह गए और फिर प्लेऑफ्स की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स को अभी दो मुकाबले खेलने है लेकिन उससे पहले टीम को दो बड़े झटके लगे है। पंजाब टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन और दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रबाडा चोट के चलते अपने देश दक्षिण अफ्रीका वापस लौटे हैं जबकि शिखर धवन टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन लम्बी चोट से वह रिकवर नहीं कर पाए और अब आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने इस सन्दर्भ में बताया कि, 'लियम लिविंगस्टोन और रबाडा के स्वदेश लौटने के साथ टीम में कुछ बदलाव होंगे। इसलिए, हम राज रात खेलने वाली टीम को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा करेंगे। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आज रात ओस और सतह पर इस तरह की विभिन्न चीजों के साथ क्या होता है।

बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल के 17वें सीजन शुरूआती 5 मुकाबले खेले थे लेकिन उसके बाद उन्हें कंधे की चोट की वजह से बाहर होना पड़ा। शिखर धवन ने 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। उनके स्थान पर पंजाब ने चौंकाने वाला फैसला भी लिया था। कप्तान के रूप में सैम करन को चुना जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पंजाब ने जितेश शर्मा को अपना उपकप्तान घोषित किया था। धवन ने इस साल 5 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 152 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी जमाया था।

दूसरी तरफ कगिसो रबाडा के लिए यह सीजन औसतन ही रहा था। उन्होंने 11 मुकाबलों में केवल 11 विकेट प्राप्त किये। अब वह चोट के चलते आखिरी दो मैचों में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। बता दें कि रबाडा अपने देश वापस लौट रहे हैं और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वह फिर से एक्शन में नजर आएंगे। पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मई को आयोजित होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now