Rajasthan Royals vs Punjab Kings, 65th Match Preview: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 65वां मुकाबला बुधवार, 15 मई को खेला जाना है। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के दूसरे होमग्राउंड बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी में आयोजित होगा। पंजाब किंग्स ने अभी तक खेले 12 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल की है और 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर, जबकि राजस्थान रॉयल्स 12 में से 8 जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन राजस्थान ने प्लेऑफ्स में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है जबकि पंजाब टूर्नामेंट से बाहर है।
आईपीएल इतिहास में अभी तक पंजाब और राजस्थान के बीच 27 मुकाबले खेले गए, जिसमें रॉयल्स ने 16 में जीत हासिल की है तो 11 में पंजाब को जीत मिली है। मौजूदा फॉर्म और रिकॉर्ड को देखते हुए राजस्थान का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आता है लेकिन पंजाब की टीम भी पलटवार करना जानती है।
संभावित एकादश
RR
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन।
PBKS
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, विदवथ कवेरप्पा, अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार रहता है। यहाँ की पिच बल्लेबाजों को रास आती है इस मैदान का औसतन स्कोर 180 के करीब का रहा है। यहाँ हुए अभी तक दो मुकाबलों में अच्छे-खासे रन बने है। पिछले साल राजस्थान ने इस मैदान पर एक मुकाबला जीता तो पंजाब ने इसी मैदान पर राजस्थान को 5 रनों से पटखनी दी थी। गुवाहटी में अक्षर बारिश देखने को मिलती है लेकिन कल होने वाले मुकाबले में बारिश कोई खलल नहीं डालेगी और पूरे दिन मौसम साफ रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।