Rajasthan Royals vs Punjab Kings, 65th Match: आईपीएल 2024 में सीजन का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस वेन्यू को राजस्थान की टीम ने अपने अंतिम दो लीग मैच के लिए होम ग्राउंड बनाया है। मुकाबले की अहमियत राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी ज्यादा है क्योंकि इसे जीतकर टीम प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी, जबकि एलिमिनेट हो चुकी पंजाब किंग्स अपने फैंस को जीत के साथ ख़ुशी देना चाहेगी। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स इतने ही मैचों में 8 अंक के साथ सबसे नीचे है।
संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स एकसमय प्लेऑफ में पहुँचने वाली सबसे पहली टीम बनने के करीब थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे अपने पिछले तीन मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी। ऐसे में उसके सामने अब चुनौती सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाने की है। अहम समय में टीम का साथ जोस बटलर ने भी छोड़ दिया है, जो अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। ऐसे में आरआर के सामने बटलर की भरपाई करने की भी चुनौती होगी। वहीं, पिछले मैच में बल्लेबाजी भी काफी साधारण रही थी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं देखने को मिला था। ऐसे में राजस्थान टीम आज अपनी कमियों को सुधारकर जीत के साथ क्वालीफाई करना चाहेगी।
दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है और कई करीबी मुकाबलों में हार की वजह से टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से भी चूक गई। पंजाब की टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 60 रन से बड़ी शिकस्त मिली थी। ऐसे में पीबीकेएस पर बल्लेबाजी में अच्छा करने का दबाव होगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के भी वापस जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। देखना होगा कि इस मुकाबले के लिए कार्यवाहक कप्तान सैम करन और जॉनी बेयरस्टो उपलब्ध रहेंगे या नहीं। अगर ये खिलाड़ी नहीं होंगे तो फिर पं की टीम की मुश्किल और बढ़ जाएगी।
आईपीएल 2024 के 65वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी