Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL) की शुरुआत से हार्दिक पांड्या चर्चा में रहे हैं। आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होने का फैसला लिया था।
कप्तानी के साथ-साथ खिलाड़ी के तौर पर भी मौजूदा सीजन में हार्दिक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 8 में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई है। वहीं, हार्दिक के बल्ले से 151 रन निकले हैं और गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किये हैं। इस लेख में हम आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या द्वारा कप्तानी में की गई 4 सबसे बड़ी गलतियों का जिक्र करेंगे।
ये हैं वो 4 बड़ी गलतियां जो हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी में की हैं
1. राशिद खान के खिलाफ टिम डेविड को अपने से आगे प्रमोट करना
आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस से जीत के लिए 169 रनों का टारगेट मिला था। जवाबी पारी में रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति पहुंचा दिया था। हालाँकि, दोनों के आउट होने के बाद मुंबई को अंतिम चार ओवरों में जीत के लिए 39 रनों की दरकार थी।
स्पिनरों के खिलाफ टिम डेविड के खराब रिकॉर्ड को जानते हुए भी हार्दिक ने अपने से पहले उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। यही वजह रही कि 17वें में सिर्फ तीन रन बने और 18वें ओवर में डेविड आउट हो गए। गुजरात ने वापसी की और आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन हार्दिक छक्का-चौका लगाने के बाद तीसरी गेंद पर आउट हो गए और एमआई 6 रनों से मैच हार गई।
2. SRH के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को दूसरे ओवर के लिए देरी से लाना
सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए एक बड़ी गलती की थी। उस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 277 रन बनाये थे।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। इसके बाद हार्दिक ने अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के कहर रोकने के लिए बुमराह से गेंदबाजी करवाई ही नहीं। बुमराह अपने स्पेल में दोबारा गेंदबाजी के लिए 13वें ओवर में आये, जब हैदराबाद का स्कोर 173/2 था।
3. 278 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या का खराब स्ट्राइक रेट
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 278 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के टॉप 4 बल्लेबाजों ने बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाये, लेकिन हार्दिक पांड्या उस लय को बरकरार रख पाने में सफल नहीं हुए और डॉट गेंदें खेलते रहे। इस वजह से टीम के मैच जीतने के चांस कम हो गए। पांड्या ने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाये।
4. नेहाल वढेरा को आईपीएल के पहले चरण में प्लेइंग XI से बाहर रखना
नेहाल वढेरा को पहले चरण में मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर भी इस्तेमाल नहीं किया गया। दूसरे चरण के आठवें मैच में वढेरा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौजूदा सीजन का पहला मैच खेला, जिसमें उन्होंने 24 गेंदों में 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और अपनी उपयोगिता साबित की। इससे पहले पिछले सीजन में भी इस खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया था लेकिन इस सीजन में उन्हें शुरूआती मैचों में बेंच पर ही बैठना पड़ा।