IPL 2024: KKR के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व खिलाड़ी ने खास चीज का किया जिक्र

ऋषभ पंत ने पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी (PIC: iplt20.com)
ऋषभ पंत ने पिछले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी (PIC: iplt20.com)

IPL 2024 के सीजन से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लम्बे समय बाद मैदान में वापसी हुई है। हालाँकि, शुरूआती दो मैचों में पंत को बल्लेबाजी के दौरान काफी जूझना पड़ा लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने कुछ जबरदस्त शॉट खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि पंत धीरे-धीरे अपने पुराने रंग में वापस नजर आ रहे हैं।

मौजूदा सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से विशाखापट्टनम में है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत का खाता खोला और टीम सातवें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

ऋषभ पंत ने सीएसके के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाये थे और टीम अच्छे स्कोर तक पहुँच पाई थी। पंत ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे थे।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स के उन तीन खिलाड़ियों को चुना, जिनके ऊपर सभी का ध्यान रहेगा। चुने गए खिलाड़ियों में पंत का भी नाम शामिल था और उनको लेकर चोपड़ा ने कहा,

शुरुआत ऋषभ पंत से करते हैं क्योंकि पंत की अब वापसी हो गई है। उन्होंने धीमी शुरुआत की। ऐसा लग रहा था कि वह सहज होने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा तब होता है जब आप इतने लंबे समय के बाद आते हैं और उनकी चोट भी सामान्य नहीं थी। आपको खेल में चोटें लगी हैं लेकिन यह एक दुर्घटना थी। यह आपके जीवन के दृष्टिकोण को बदल देता है। यदि आप उनके इंटरव्यू देखें, तो वह आभारी हैं कि वह जीवित हैं और खेल रहे हैं। हालाँकि, आप उनके बल्ले से रन चाहते हैं, पुराने पंत को देखना चाहते हैं, जो काफी हद तक देखा गया था। उन्होंने पिछले मैच में एक हाथ से छक्का और मथीशा पथिराना के खिलाफ एक मिनी हेलीकॉप्टर भी मारा था।

दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद होगी कि कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला रन बनाता रहे, ताकि टीम अच्छा प्रदर्शन करे और अपनी पहली ट्रॉफी की खोज समाप्त करे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now