आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को शुरूआती तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। आरसीबी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी में कमाल किया है लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विस्फोट ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से अनुरोध किया है कि वह तेजी से ज्यादा रन बनाकर कोहली को समर्थन दें।
रॉयल चैलेंजर्स को आज अपना चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। आरसीबी आज के मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में टॉप 4 में प्रवेश करना चाहेगी। हालाँकि, इसके लिए उसे दमदार प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी के उन खिलाड़ियों में शामिल किया, जिनके ऊपर आज फोकस रहेगा। उन्होंने कहा,
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में गेंदबाजी नहीं की तो मुझे आश्चर्य हुआ। विरोधी टीम में बहुत सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। इसलिए वह गेंद से कारगर हो सकते और शायद एक या दो विकेट भी ले सकते थे। बल्लेबाजी में उन्होंने दो या तीन अच्छे शॉट खेले, जीवनदान भी मिले, लेकिन फिर आउट हो गए। कोहली अकेले नहीं कर पाएंगे। उन्हें किसी की मदद की जरूरत होगी। ग्लेन मैक्सवेल को वह खिलाड़ी होना चाहिए जो बहुत सारे रन जल्दी से बनाये। 20-25 रन से काम नहीं चलेगा। चूंकि हमने एक ही वाक्य में ग्लेन मैक्सवेल और निरंतरता का उपयोग करना शुरू कर दिया है, तो आप उनसे इस तरह की चीजों की उम्मीद करते हैं।
गौरतलब हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आये थे। उन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान मिले थे लेकिन वह 19 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली ने 59 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाये थे। हालाँकि, उनकी पारी के बावजूद आरसीबी को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।