Aiden Markram No Ball : आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की और अगले दौर में जगह बनाई। वहीं इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी गेंद भी देखने को मिली, जिसे क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे खराब गेंद बताया जा रहा है। ये गेंद सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज खिलाड़ी ऐडेन मार्करम ने डाली और केविन पीटरसन ने इसे क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे खराब गेंद करार दे दिया।
दरअसल जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टार्गेट को डिफेंड करने के लिए उतरी तो उनके कई सारे स्पिनर्स को टर्न मिलने लगा। शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा जैसे स्पिनर सफल रहे। इसको देखते हुए पैट कमिंस ने ऐडेन मारक्रम को गेंद सौंपी ताकि वो भी अपनी स्पिन का जलवा बिखेर सकें।
गेंद ऐडेन मार्करम के हाथ से छूटकर दूसरी पिच पर जाकर गिरी
हालांकि 13वें ओवर की पहली गेंद ऐडेन मार्करम ने इस तरह से डाली जिसे देखकर हर कोई भौंचक्का रह गया। दरअसल गेंद मार्करम के हाथ से फिसल गई और बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर से काफी दूर दूसरी पिच पर जाकर गिरी। उस वक्त हर्षा भोगले और केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे। जब हर्षा भोगले ने केविन पीटरसन से कहा कि वो इस गेंद को लेकर कुछ कहें तो पीटरसन ने कहा,
ये क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे खराब गेंद है, जिसे मैंने देखा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।
इस बड़ी हार के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को खेला जाएगा।