IPL 2024 Final Match Playing Condition : आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम का इंतजार है। फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम का फैसला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच से होगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में चली जाएगी। वहीं इन सबके बीच फैंस के मन में एक बड़ा सवाल ये है कि अगर बारिश की वजह से फाइनल मैच रद्द हो गया तो फिर कौन सी टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था। अगर बारिश आती तो फिर मैच को उसी दिन कराने का प्रयास किया जाता लेकिन अगर लगातार बारिश होती तो फिर मुकाबले को रद्द कर दिया जाता और जो टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर थी उसे विजेता घोषित कर दिया जाता।
रिजर्व डे में भी मैच नहीं हो पाने पर केकेआर को विजेता घोषित कर दिया जाएगा
हालांकि आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर 26 मई को लगातार बारिश होती है और मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर इसे अगले दिन यानि 27 मई को कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर दूसरे दिन भी बारिश होती है तो 2 घंटे का एक्स्ट्रा समय लिया जाएगा। इस अतिरिक्त समय के दौरान भी अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर अंपायर 5-5 ओवरों का मुकाबला कराने की कोशिश करेंगे। अगर 5 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर होगा और अगर लगातार बारिश की वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जो भी टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
इसका मतलब ये है कि अगर बारिश की वजह से फाइनल मैच रद्द होता है और रिजर्व डे में भी खेल नहीं हो पाता है तो फिर केकेआर को आईपीएल 2024 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि वो प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर थे। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स या राजस्थान जो टीम फाइनल में रहेगी वो बिना मैच खेले ही ट्रॉफी गंवा देगी।