IPL 2024 : रविचंद्रन अश्विन और संजू सैमसन मिलकर मस्ती करते आये नजर, सामने आई मजेदार तस्वीर 

Neeraj
IPL 2024 में रविचंद्रन अश्विन और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं
रविचंद्रन अश्विन और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने सफर का आगाज शानदार तरीके से किया। राजस्थान की टीम ने 24 मार्च को खेले अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की थी। अब टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम अपने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) से भिड़ेगी। इससे पहले आरआर के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार तस्वीर साझा की है।

ऑफ स्पिनर द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों खुलकर हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें अश्विन ने अपने हाथ में राजस्थान की जर्सी भी पकड़ी हुई है और सैमसन उसे लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

अश्विन ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा,

कैप्शन प्लीज।

अश्विन के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अश्विन भाई अपना ऑटोग्राफ दे दो।'

गौरतलब है कि अश्विन इस तस्वीर में जिस जर्सी को पकड़े नजर आ रहे हैं, उसे राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने दिग्गज गेंदबाज को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए सम्मान के तौर पर भेंट की थी। इस जर्सी के पीछे का नंबर भी 500 था।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जमकर चला था संजू सैमसन का बल्ला

क्रिकेट की बात करें, तो एलएसजी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन शानदार लय में नजर आये थे। इस मैच में आरआर ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 193 रन बनाये थे। राजस्थान की ओर से सैमसन ने 52 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 82* रन ठोके थे। जवाबी पारी में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई थी और मैच हार गई। गेंदबाजी में अश्विन ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया था।

Quick Links