IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी, इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज को मिली टीम में जगह

England v India - 2nd Vitality IT20
England v India - 2nd Vitality IT20

Dewon Conway : आईपीएल 2024 में बेहतरीन खेल दिखा रही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। सीएसके की बैटिंग काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और शायद यही वजह है कि टीम ने एक तेज गेंदबाज को टीम के साथ जोड़ा है।

डेवोन कॉनवे को आईपीएल से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वो लगातार बाहर चल रहे थे। वो आईपीएल 2024 में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए। उनकी जगह पर रचिन रविंद्र ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपन किया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रिचर्ड ग्लीसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब रिप्लेसमेंट के तौर पर रिचर्ड ग्लीसन को टीम के साथ जोड़ा है। ग्लीसन की अगर बात करें तो फिर वो इंग्लैंड के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं और इस दौरान 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने ओवरऑल अपने करियर में अभी तक 90 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 101 विकेट चटकाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें उनकी रिजर्व बेस प्राइस 50 लाख में टीम में शामिल किया है।

डेवोन कॉनवे की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। उन्होंने लगातार सीएसके के लिए ओपन किया था और टीम को टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। कॉनवे ने आईपीएल के दौरान कई जबरदस्त पारियां खेली थीं। उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 672 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा था। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर कॉनवे ने कई सारे मैचों में टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी।

आपको बता दें कि डेवोन कॉनवे की कमी इस सीजन सीएसके को खली नहीं थी, क्योंकि रचिन रविंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सीएसके की टीम अभी तक 4 मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार लग रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications