3 टीमें जो IPL 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी हैं !

चेन्नई सुपर किंग्स प्रबल दावेदार है (Photo Credit - IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स प्रबल दावेदार है (Photo Credit - IPL)

IPL 2024 Playoffs Prediction : आईपीएल 2024 लगभग अपने आधे पड़ाव पर आ चुका है। जैसे-जैसे मैच होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे टूर्नामेंट में सभी टीमों की स्थिति भी स्पष्ट होती जा रही है। अभी तक राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। कई टीमें ऐसी हैं जिनके खेल को देखकर लगता है कि इन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताएंगे जो लगभग अपनी जगह पुख्ता कर चुकी हैं।

3.चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Photo Credit - IPL)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। सीजन के आगाज से पहले एम एस धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि इसका असर चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर बिल्कुल भी नहीं पड़ा। टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। सीएसके ने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ दो ही मैचों में उन्हें हार मिली है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। जिस तरह का खेल सीएसके ने दिखाया है, उसे देखकर लगता है कि उनका टॉप-4 में जाना तय है।

2. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit - BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit - BCCI)

गौतम गंभीर के आने के बाद से केकेआर की टीम बिल्कुल बदली-बदली सी नजर आ रही है। सुनील नरेन ओपनिंग करते हुए एक बार फिर विस्फोटक पारियां खेल रहे हैं। यही वजह है कि टीम ने अभी तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं और 2 मैचों में ही उन्हें हार मिली है। केकेआर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। उनके अभी 8 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से टीम सीएसके से आगे है। टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए 8 मैचों में से सिर्फ 5 या 4 ही मैच जीतने हैं, जो काफी आसान लग रहा है।

1.राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स टीम (Photo Credit - IPL)
राजस्थान रॉयल्स टीम (Photo Credit - IPL)

राजस्थान रॉयल्स की टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम के 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 प्वॉइंट हो गए हैं। अगर वो तीन मैच और जीत लें तो फिर उनके 18 प्वॉइंट हो जाएंगे और प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। राजस्थान के अभी 7 मैच बचे हुए हैं और इनमें से 3 मैच जीतना बड़ी बात नहीं है। टीम इस बार टेबल में टॉप पर भी रह सकती है। शायद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बने।

Quick Links