IPL 2024 : 'अब तक की सबसे शानदार...'- मार्कस स्टोइनिस की रिकॉर्डतोड़ पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की आंधी

Neeraj
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को 6 विकेट से दी मात (Photos: X)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को 6 विकेट से दी मात (Photos: X)

CSK vs LSG: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/4 स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस के नाबाद शतक की मदद से 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने में सबसे बड़ी पारी खेली और अपनी टीम की जीत के नायक बने। उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाये, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। आईपीएल में स्टोइनिस का यह पहला शतक रहा। निकोलस पूरन (34) और दीपक हूडा (17*) ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। स्टोइनिस को मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर खूब तारीफ मिल रही है।

मार्कस स्टोइनिस को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(मार्कस स्टोइनिस की अविश्वसनीय पारी ने सीएसके से मैच छीन लिया। पूरन, हूडा और दीपक चाहर ने अच्छा समर्थन किया।)

(मार्कस स्टोइनिस की यह क्या शानदार पारी थी। अकेले दम पर मैच जीत लिया।)

(मार्कस स्टोइनिस के सम्मान में सिर झुकाओ। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि एलएसजी ने भयानक शुरुआत के बाद यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट का क्रेज है।)

(स्टोइनिस ने बहुत अच्छा खेला, भले ही सीएसके मैच हार गई, आपने बहुत अच्छा खेला। हम निश्चित तौर पर वापसी करेंगे।)

(मार्कस स्टोइनिस द्वारा पहला आईपीएल शतक। स्टोइनिस द्वारा बड़े रन चेज़ में 56 गेंदों में शतक, वह एलएसजी के लिए महत्वपूर्ण है। हल्क ने डिलीवरी कर दी है।)

(लक्ष्य का पीछा करते हुए यह आईपीएल की अब तक की सबसे शानदार पारियों में से एक है। मार्कस स्टोइनिस ने असंभव, अकल्पनीय किया।)

(मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ सीएसके के गेंदबाज:)

(इस साल जब भी किसी विदेशी खिलाड़ी ने 100 रन बनाए तो उसकी टीम जीत गई। क्या शानदार मैच था, स्टोइनिस ने अच्छा खेला।)

(एलएसजी द्वारा कितना शानदार चेज। स्टोइनिस ने चेपॉक में सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 3 गेंद शेष रहते 211 रन का पीछा किया। इस सीज़न में उन्हें घर में और बाहर हराने का उत्कृष्ट प्रयास। यही प्रगति है।)

Quick Links