IPL इतिहास में जो धोनी कभी नहीं कर पाए, पहले ही सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने करके रचा इतिहास 

Neeraj
ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी (Photos: X)
ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी (Photos: X)

Ruturaj Gaikwad first CSK captain to score century in IPL: आईपीएल के 17वें सीजन के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीता और चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/4 का स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रहा, जिनके बल्ले से शतक निकला। इस शतक की मदद से उन्होंने आईपीएल में वो कारनामा दिखाया, जो एमएस धोनी भी नहीं कर पाए।

CSK के लिए बतौर कप्तान शतक जड़ने ऋतुराज गायकवाड़ पहले बल्लेबाज बने

आईपीएल के इस सीजन के आगाज से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी। गायकवाड़ भी धोनी के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं। एलएसजी के खिलाफ गायकवाड़ ने 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाये, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

गायकवाड़ अब चेन्नई के लिए कप्तानी करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने सबसे लम्बे समय तक सीएसके की कप्तानी की है। धोनी ने कुल 212 आईपीएल मैचों में सीएसके की कप्तानी की थी, इस दौरान 84 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। धोनी और गायकवाड़ के अलावा सुरेश रैना (5 आईपीएल मैच) और रविंद्र जडेजा (8 मैच) भी सीएसके की कमान संभाल चुके हैं। हालाँकि, ज्यादातर समय में धोनी ही टीम की अगुवाई करते नजर आये।

लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए मिला 211 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 4 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद, डैरिल मिचेल भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा के आउट होने के बाद, शिवम दुबे बल्लेबाजी करने उतरे।

उन्होंने गायकवाड़ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। दुबे ने 27 गेंदों में 66 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे। गायकवाड़ और दुबे की पारियों की बदौलत सीएसके 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वहीं, लखनऊ को जीत के लिए 211 रन बनाने होंगे।

Quick Links