Rishabh Pant on Impact Player Rule: आईपीएल 2024 के दौरान 'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम काफी चर्चा में रहा है और रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज समेत कई भारतीय खिलाड़ी इससे खुश नहीं है। अब इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है, जो इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर चिंता में हैं।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद मामूली अंतर से ही मैच जीतने में सफल हो पाई है। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को 4 रनों से हराने के बाद, आज के मुकाबले में डीसी ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 10 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में डीसी ने 257 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बावजूद, उसे सिर्फ 10 रनों से जीत मिली, क्योंकि मुंबई की टीम 247 रन बनाने में सफल रही।
मैच के बाद, ऋषभ पंत ने कहा, "हम 250 से ज्यादा रन बनाकर खुश थे लेकिन इम्पैक्ट नियम की वजह से इस तरह के टारगेट का बचाव कर पाना मुश्किल होता जा रहा है।"
पंत ने विकेटों के करीब आकर कीपिंग करने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर मैं आगे आकर विकेटकीपिंग कर सकता हूं, लेकिन इसके लिए गेंदबाज का कॉन्फिडेंट होना जरूरी है। हालांकि, टिम डेविड के खिलाफ यह प्लान आज काम कर गया।"
वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ 84 रन बनाने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जमकर तारीफ की और कहा, "वह पहले दिन से ही शानदार रहे हैं और आप एक युवा खिलाड़ी से यही चाहते हो। जेक हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं।"
इस दौरान ऋषभ पंत ने डीसी के प्लेफॉफ में पहुंचने के चांस पर भी बात की और कहा कि प्लेऑफ में पहुंचने के चांस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन इस समय हम सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पहुंची पांचवें नंबर पर
ऋषभ पंत एन्ड कंपनी की ने मुंबई इंडियंस को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत की मदद से उसके अब 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुँच गई है। सीजन के बाकी मैचों में भी डीसी अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।