IPL 2024: क्रिकेट छोड़कर मैदान पर पतंग पकड़ने लगे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो

ऋषभ पंत को पतंग देते रोहित शर्मा  (Photo Courtesy: Twitter)
ऋषभ पंत को पतंग देते रोहित शर्मा (Photo Courtesy: Twitter)

Rohit Sharma and Rishabh Pant Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कमाल का मैच अरुण जेटली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 257 रन बनाए हैं। मैच में एक खास नजारा भी देखने को मिला जब रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर पतंग पकड़ते हुए नजर आए। रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी पतंग को पकड़ा।

मुंबई इंडियंस की टीम जब रनों का पीछा करने उतरी उस वक्त अरुण जेटली स्टेडियम में अचानक एक पतंग मैदान पर नजर आया। पतंग को रोहित शर्मा ने अपने हाथों से पकड़ा और उसे सीधा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के हाथों में दिया। ऋषभ पंत ने पतंग को मैदान से बाहर भेजने के पहले उसे उड़ाने की भी कोशिश की। हालांकि वह इसे उड़ा नहीं पाए। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच पतंगबाजी का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। खासतौर पर दिल्ली की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 27 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली।

जैक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। स्टब्स ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के कमाल की बल्लेबाजी के दमपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। दिल्ली की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें टीम ने 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि 5 मैचों में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दिल्ली अपने आने वाले सभी मुकाबलों को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications