इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे, जिसे पंजाब ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की हार के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में कहां पिछड़ गई।
मैच के बाद बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इशांत शर्मा की चोट ने काफी अंतर पैदा किया। हमारी बल्लेबाजी के कारण पहले से ही एक गेंदबाज कम था। अभिषेक पोरेल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हमें एक्सट्रा रन दिए लेकिन हमारे पास एक गेंदबाज कम था। टीम के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी के लिए शानदार कोशिश की।'
454 दिनों बाद मैदान में वापसी कर रहे पंत ने आगे कहा, 'अपनी वापसी पर मैं घबराया हुआ था, थोड़ा तनाव था लेकिन मैंने आनंद लिया। कोई बहाने की बात नहीं है एक गेंदबाज की कमी कभी भी अच्छी नहीं होती है। पंजाब किंग्स ने जिस तरह से खेला, जीत का श्रेय उनको जाता है। पोरेल अभी काफी नये हैं। यह उनका तीसरा या चौथा मुकाबला था लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह बहुत खास था। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा हमारी उम्मीद उनसे और बढ़ेगी।’
ऋषभ पंत की बातों से साफ है कि उन्हें पंजाब के खिलाफ एक गेंदबाज की कमी खली। आपको बता दें कि इस मुकाबले में इशांत शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे। हालांकि फील्डिंग के दौरान उनकी एड़ी मुड़ गई और वह चोटिल हो गए। वह चोट के बाद मैदान पर वापस नहीं लौट सके और इसकी कमी दिल्ली कैपिटल्स को पूरे मैच में काफी खली। इशांत ने इस मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 16 रन देकर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का बड़ा विकेट हासिल किया।