IPL 2024 : संजू सैमसन के विकेट को लेकर पहले मचाया हल्ला, मैच के बाद पार्थ जिंदल ने की राजस्थान रॉयल्स के कप्तान से मुलाकात

पार्थ जिंदल ने की संजू सैमसन से मुलाकात (Photo Credit - DC)
पार्थ जिंदल ने की संजू सैमसन से मुलाकात (Photo Credit - DC)

Parth Jindal Meets Sanju Samson : राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला संजू सैमसन के विकेट की वजह से काफी चर्चाओं में रहा। इस मैच में जिस तरह से संजू सैमसन को आउट दिया गया और उनके विकेट पर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का जो रिएक्शन सामने आया, उसके बारे में काफी बात हो रही है। पार्थ जिंदल ने स्टैंड में ही हल्ला मचा दिया कि संजू सैमसन आउट हैं। हालांकि मैच खत्म होने के बाद वो संजू सैमसन से जाकर मिले भी।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के दौरान संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने संजू सैमसन का बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा। रीप्ले में देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया है। हालांकि थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट करार दे दिया और इसके बाद सैमसन ने अंपायरों से बहस भी की।

वहीं शाई होप के कैच लेते ही दिल्ली कैपिटल्स के ऑनर पार्थ जिंदल स्टैंड से ही चिल्ला पड़े कि ये आउट है। फैंस को उनकी ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।

पार्थ जिंदल ने की संजू सैमसन से मुलाकात

हालांकि मैच के बाद उन्होंने जरुर संजू सैमसन से जाकर मुलाकात की। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा,

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले के बाद हमारे चेयरमैन और को-ऑनर पार्थ जिंदल ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और ऑनर मनोज बडाले से मुलाकात की। ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर संजू सैमसन को बधाई भी दी।

आपको बता दें कि संजू सैमसन के कैच आउट विवाद को लेकर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। मैच के बाद जब कुमार संगकारा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम अंपायर के फैसले का सम्मान करती है। हालांकि अंपायर से उलझने के लिए संजू सैमसन के ऊपर जरुर जुर्माना लगा दिया गया। उनके ऊपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications