IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 20 रनों से जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की इस बेहतरीन जीत के बाद अब प्लेऑफ की लड़ाई काफी रोचक हो गई है। राजस्थान रॉयल्स की हार ने कई टीमों का गणित बिगाड़ दिया है। अब अगर इन टीमों को प्लेऑफ में जाना है तो फिर बचे हुए मैचों में काफी बेहतरीन खेल दिखाना होगा।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
राजस्थान रॉयल्स की हार का सीधा फायदा कोलकाता को हुआ है और वो अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस जीत के बाद पांचवें नंबर पर आ गई है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर खिसक गई है। आरसीबी की टीम सातवें पायदान पर है।
DC की जीत से RCB और LSG को हुआ नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स की जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा नुकसान हुआ है। वो अब प्वॉइंट टेबल में छठे पायदान पर चले गए हैं। टीम को अगर प्लेऑफ में जाना है तो फिर बचे हुए 3 में से 2 मैच हार हाल में जीतने होंगे और नेट रन रेट भी बढ़िया रखना होगा। जबकि आरसीबी को भी राजस्थान रॉयल्स की हार से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की जीत का मतलब है कि अगर वो बचे हुए 2 मैच और जीत लेते हैं तो फिर 16 प्वॉइंट तक चले जाएंगे। जबकि आरसीबी अपने सारे मैच जीतने पर भी 14 ही अंक तक जा पाएगी। ऐसे में उनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की हार से CSK को हुआ फायदा
राजस्थान रॉयल्स की हार से चेन्नई सुपर किंग्स को जरुर फायदा हुआ है। सीएसके के 11 मैचों में 12 अंक हैं। वो अगर अपने बचे हुए सभी मैच जीत लें तो फिर 18 प्वॉइंट तक चले जाएंगे। जबकि राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में 16 अंक हैं और अगर वो अपने बचे हुए सारे मैच हार गए तो फिर सीएसके उनसे आगे निकल जाएगी।