Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Eliminator: आईपीएल 2024 में अब प्लेऑफ मैचों की बारी है और इस क्रम में बुधवार, 22 मई को सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसी वेन्यू पर पहला क्वालीफ़ायर भी है। राजस्थान ने लीग स्टेज का समापन 17 अंक के साथ तीसरे और बेंगलुरु ने 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर किया था। हालाँकि, दोनों का सफर दूसरे चरण में एक-दूसरे के विपरीत रहा।
राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अपने पहले 9 में से 8 मुकाबले जीत लिए थे और लग रहा था कि टीम आसानी के साथ टॉप 2 में लीग स्टेज को खत्म करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम को अपने आखिरी 5 में से 4 मैचों में हार मिली, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाल शुरुआत में बहुत ख़राब था और उनके टॉप 4 में पहुँचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी। हालाँकि, इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई।
इन दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में एक ही मुकाबला खेला गया था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, राजस्थान और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 31 मुकाबलों में आरसीबी ने 15 और आरआर ने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 का कोई नतीजा नहीं निकला। हालिया प्रदर्शन के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी लग रहा है।
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान