आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच हो रहा है। कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/7 का स्कोर खड़ा किया है।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही थी और उन्होंने 51 के कुल योग पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। हालाँकि, फिल सॉल्ट एक छोर से मोर्चा संभाले दिखे। उन्होंने 54 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रसेल ने महज 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाये। उनकी पारी में तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे। रिंकू सिंह (23) ने भी बखूबी रसेल का साथ निभाया। रसेल की खतरनाक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आंद्रे रसेल की आतिशी पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(आंद्रे रसेल ने अच्छा खेला।)
(रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की शानदार पारी की बदौलत मेजबान टीम ने 208 रन बनाए।)
(कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिनिशर की पारी खेलने के बाद ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते आंद्रे रसेल।)
(केकेआर के टीम प्रबंधन की तारीफ जिन्होंने पिछले कुछ सीज़न में उनके (रसेल) फॉर्म पर सवाल उठाए जाने के बावजूद उन्हें जाने नहीं दिया। केकेआर के दिग्गज की असली फॉर्म में वापस आ गई है। मनोरंजन के लिए एसआरएच के गेंदबाजों की धुनाई। कोलकाता में ये पागलपन है।)
(आंद्रे रसेल ने सिर्फ 20 गेंद में 50 रन बनाये। अस्थायी वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी का खुलासा। आईपीएल में आपका स्वागत है पैट कमिंस।)
(सर्वश्रेष्ठ फिनिशर जोड़ी आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की।)