Fans Trolls LSG Owner Sanjiv Goenka : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की करारी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। संजीव गोयनका को केएल राहुल से काफी गुस्से में बात करते हुए देखा गया। हालांकि फैंस को ये सारी चीजें पसंद नहीं आईं और सभी लोग केएल राहुल के बचाव में उतर आए। सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका को जमकर ट्रोल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली।
केएल राहुल को डांटने पर संजीव गोयनका पर भड़के फैंस
टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी।
फैंस को ये बात नागवार गुजरी कि एक इतने बड़े भारतीय खिलाड़ी को इस तरह से मैदान में अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका की क्लास लगा दी और उनके इस व्यवहार की आलोचना की।
एलएसजी के टीम मालिक संजीव गोयनका का ये व्यवहार काफी शर्मनाक है। आप आलोचना भी अच्छी तरह से कर सकते हैं।
कैमरे के सामने जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद मुझे पूरा यकीन है कि केएल राहुल अगले साल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को छोड़ देंगे। मुझे पता है कि टीम मालिक होने के नाते संजीव गोयनका को बुरा लगा है लेकिन इस तरह के व्यवहार से पता चलता है कि बॉस के रुप में संजीव गोयनका कैसे हैं।
शाहरुख खान आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन टीम मालिक क्यों हैं। एक तरफ शाहरुख खान हैं और दूसरी तरफ संजीव गोयनका जैसे लोग हैं।
संजीव गोयनका कैमरे के सामने केएल राहुल पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। केएल को इस फ्रेंचाइजी को छोड़ देना चाहिए।
ये किस तरह का व्यवहार है। कम से कम उनको सम्मान तो दीजिए। मुझे पता है कि केएल राहुल इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं लेकिन आप उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं। वो एक भारतीय क्रिकेटर हैं। गोयनका आईपीएल में टीम मालिक बनने के हकदार नहीं हैं। उनका ये व्यवहार काफी शर्मनाक है।