केएल राहुल को धीमी पारी की वजह से फैंस ने किया ट्रोल, IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बने हार की वजह

Neeraj
केएल राहुल अपनी पारी में निरंतर रूप से तेज गति से रन नहीं बना पाए (Pc: Twitter)
केएल राहुल अपनी पारी में निरंतर रूप से तेज गति से रन नहीं बना पाए (Pc: Twitter)

IPL 2024 में आज चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया, जिसमें संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह राजस्थान की टीम जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने में कामयाब रही। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ को हार झेलनी पड़ी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (82*) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 4 विकेट खोकर 193 रन बनाये थे। जवाबी पारी में लखनऊ की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई।

लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन (64*) ने जबरदस्त पारी खेली। वहीं, कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंदों में 58 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। राहुल ने बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाने पर ध्यान नहीं दिया, जिससे बाद में आने वालों बल्लेबाजों पर दबाव बन गया। इसी का राजस्थान के गेंदबाजों ने फायदा उठाया और उनकी टीम ने जीत हासिल की। राहुल की धीमी पारी को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(वीरेंदर सहवाग की टेस्ट मैच पारी की तरह केएल राहुल की टी20 पारी।)

(194 रनों का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 131 के स्ट्राइक रेट से शानदार अर्धशतक लगाया।)

(ऐसा तब होता है जब आपके पास केएल राहुल हों।)

(और केएल राहुल के फैंस उनकी तुलना हिटमैन से करते हैं। उनकी 58(44) रनों की पारी के कारण LSG हार गई।)

(आइए केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर हंसे।)

(एलएसजी की हार केएल राहुल की गारंटी है।)

(केएल राहुल ने एक बार फिर 8 के रन रेट से रन बनाए जबकि जरूरी रन रेट 10 के आसपास है। इस लिहाज से 44 में 58 रन बनाना एक खराब पारी है। उन्हें कम से कम 70 बनाने चाहिए थे।)

(एलएसजी के खिलाफ जीत के लिए विपक्षी टीम की रणनीति केएल राहुल को आउट नहीं करना है।)

(केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में खराब प्रदर्शन किया।)

(आपकी 58(44) रनों की पारी के लिए धन्यवाद केएल राहुल। आपकी वजह से आरआर मैच जीतने में कामयाब रहा।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now