Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 61st Match: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया और खुद की प्लेऑफ में पहुँचने की स्थिति को मजबूत किया। सीएसके की यह 13 मैचों में सातवीं जीत रही, जबकि आरआर की 12 मैचों में चौथी हार रही।
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालाँकि, बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म में होने के बावजूद टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन ख़राब रहा और कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया। इसी वजह से राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 141/5 का ही स्कोर बना पाई। रियान पराग ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में 145/5 का स्कोर बनाया और आराम से जीत दर्ज की। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 42 रन की संभली हुई पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालाँकि, मुकाबले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर 'फिक्सिंग' शब्द ट्रेंड होने लगा। कुछ फैंस ने राजस्थान रॉयल्स पर जानबूझकर ख़राब खेलने का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने रविंद्र जडेजा पर भड़ास निकाली जो फील्ड में बाधा डालने की वजह से आउट दिए गए थे।
आइये नजर डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद आई प्रतिक्रियाओं पर:
(क्या यह फिक्सिंग है? ऐसा लग रहा है कि आरआर का अजीब बल्लेबाजी करते हुए जीतने का कोई इरादा नहीं है।)
(जडेजा को फील्डिंग में बाधा डालने के लिए आउट दिया गया है। जय शाह की स्क्रिप्ट में शानदार ट्विस्ट।)
(उन्हें वापस बैन कर दीजिये। फिक्सर्स हमेशा फिक्सर्स रहेंगे।)
(आईपीएल 2024 का एक पूरी तरह से फिक्स मैच)
(धोखेबाज जडेजा ने मैदान में बाधा डाली। कृपया इस #Fixing टीम पर प्रतिबंध लगाएं वे इस खेल को मार रहे हैं।)
(आरसीबी के प्रशंसक ट्रेंड कर रहे #Fixed 😂, मुझे याद है कि 2019 विश्व कप मैच में भारत के इंग्लैंड से हारने पर भी पाकिस्तानी ट्रेंड में था। आरसीबी के प्रशंसक पाकिस्तानी प्रशंसकों की तरह हैं 😂 जो हमेशा दूसरी टीम पर निर्भर करते हैं।)