KL Rahul vs Sanjiv Goenka : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच हुए मैच के बाद केएल राहुल और लखनऊ के टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद हो गया। संजीव गोयनका टीम की शर्मनाक हार से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कैमरे के सामने ही केएल राहुल को डांट लगा दी। इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि अगर संजीव गोयनका को कुछ कहना था तो उन्हें बंद दरवाजे के पीछे कहना चाहिए था, इस तरह सबके सामने ये हरकत नहीं करनी चाहिए थी।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। गोयनका काफी जोर से केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते नजर आए।
बंद दरवाजे के पीछे हो इस तरह की बातचीत - एक्सपर्ट
वहीं जियो सिनेमा क्रिकेट एक्सपर्ट ने संजीव गोयनका के इस तरह के व्यवहार पर आपत्ति जताई है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
आपको हमेशा ये लगता है कि इस तरह की बातचीत बंद दरवाजे के पीछे होनी चाहिए। स्टेडियम में कई सारे कैमरा लगे हैं और वो कुछ भी मिस नहीं करते हैं। अब केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाएंगे तो उनसे यही सवाल पूछा जाएगा कि आखिर यहां पर क्या चर्चा हो रही थी। केएल राहुल ने अपने दिमाग को काफी शांत रखा और कुछ नहीं बोले।
आपको बता दें कि फैंस को ये बात नागवार गुजरी कि एक इतने बड़े भारतीय खिलाड़ी को इस तरह से मैदान में अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका की क्लास लगा दी और उनके इस व्यवहार की आलोचना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संजीव गोयनका को जमकर ट्रोल किया गया कि एक भारतीय प्लेयर के साथ वो इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं।