IPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले भी होंगे मालामाल 

IPL की विजेता बनेगी मालामाल (Photo Courtesy: IPLt20.com)
IPL की विजेता बनेगी मालामाल (Photo Courtesy: IPLt20.com)

IPL Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 26 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में होना है। मुकाबले के लिए दोनों टीम जमकर तैयारियां कर रही हैं। केकेआर और एसआरएच दोनों ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल की चैंपियन बनने वाली टीम को खिताब के साथ मोटी धनराशि भी मिलेगी। चैंपियन टीम के अलावा उपविजेता और प्लेऑफ की अन्य दो टीमें, ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता पर भी पैसों की बारिश होगी। आइए जानते हैं आईपीएल 2024 में मिलने वाली प्राइज मनी के बारे में।

विजेता टीम बनेगी मालामाल

कोलकाता नाइट राइडर्स अगर फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो वह तीसरी बार खिताब जीतने वाली टीम बन जाएगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताबी मुकाबले को अपने नाम किया तो वह दूसरी बार आईपीएल जीतने वाली टीम बनेगी। दोनों में से जो भी टीम खिताब पर कब्जा करेगी, उसे ट्रॉफी के अलावा 20 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि इनाम के रूप में मिलेगी।

विजेता के अलावा उपविजेता बनने वाली टीम को भी भारी रकम मिलेगी। मौजूदा सीजन की उपविजेता बनने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को प्राइज के रूप में 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कुल मिलाकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों को करोड़ों की धनराशि प्राप्त होगी।

टीम के अलावा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के साथ 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के साथ 15 लाख रुपये भी मिलेंगे। फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 714 रन के साथ सबसे आगे हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 24 विकेट के साथ सबसे आगे हैं।

IPL 2024 प्राइज मनी लिस्ट

विजेता – 20 करोड़ रुपये

उपविजेता – 13 करोड़ रुपये

तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम – 7 करोड़ रुपये

चौथे स्थान पर रहने वाली टीम – 6.5 करोड़ रुपये

ऑरेंज कैप – 15 लाख रुपये

पर्पल कैप – 15 लाख रुपये

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – 15 लाख रुपये

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन – 12 लाख रुपये

पावर प्लेयर ऑफ द सीजन – 15 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन – 12 लाख रुपये

गेम चेंजर ऑफ द सीजन – 12 लाख रुपये

Quick Links

App download animated image Get the free App now