इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां मुकाबला 4 अप्रैल को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। यह मुकाबला मेजबान गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो GT ने 3 मैचों में 2 में जीत प्राप्त की है तो 1 में हार नसीब हुई है। दूसरी तरफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 3 में से एक मुकाबले में जीत हासिल की है और पिछले 2 मैचों में टीम को हार मिली है। पंजाब जीत की राह पर लौटना चाहेगी तो गुजरात (Gujarat Titans) की नजरें एक और जीत हासिल अंक तालिका में ऊपर पहुँचने पर होगी।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों का आमना सामना अभी तक 3 बार हुआ है, जिसमें टाइटन्स ने 2 बार फतेह हासिल की है तो एक में पंजाब को जीत मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जायेगा।
संभावित एकादश
GT
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमारजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद।
PBKS
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बराबर का खेल देखने को मिलता है। इस मैदान पर औसतन स्कोर 170 के करीब का है। यहाँ हुए दो मुकाबलों में गुजरात ने जीत हासिल की है इसलिए पंजाब के खिलाफ मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहेगा। मौसम की बात करें तो रविवार की दोपहर में होने वाले मैच में तापमान 30 से 36 डिग्री के बीच में रहने वाला है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।