आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) को 20 रनों से मात दी है। मौजूदा सीजन में सीएसके की यह चौथी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की चौथी हार साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 206/4 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में एमआई पूरे ओवर खेलने के बाद 186/6 का स्कोर बना पाई।
मुंबई की ओर से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। हिटमैन इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होनें मुंबई की जीत की उम्मीद को कायम रखा। हालाँकि, कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा पाया।
हार्दिक पांड्या से फैंस को उम्मीदें जरूर थीं, लेकिन पहले उन्होंने अपनी खराब गेंदबाजी से निराश किया और फिर बल्लेबाजी में भी लचर प्रदर्शन किया। यही वजह है कि ट्विटर पर वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा मैच हारने के बाद भी हीरो बन गए।
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(हार्दिक भाई, हर हार का कारण आप ही हैं। आप और आपका एमआई प्रबंधन अति आत्मविश्वासी हैं।)
(अगर आखिरी ओवर में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की होती, तो अभी रोहित शर्मा सेंचुरी मार के मैच जिता चुका होता।)
(किसी ने भी लक्ष्य का पीछा करने में रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अंत तक अकेले लड़ाई लड़ी। वह निश्चित रूप से एक अकेला योद्धा है।)
(अच्छा संघर्ष किया, रोहित।)
(रोहित के लिए महसूस करें। अपना बल्ला उठाया, शतक बनाया लेकिन हार गए। कभी हार नहीं मानता, लड़ता रहता है, सच्चा विजेता।)
(60 गेंदों में शतक जब कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन पार नहीं कर सका, बल्ले का हैंडल छूने वाले अब तक के सबसे महान हिटमैन रोहित शर्मा।)
(रोहित शर्मा भैया बल्लेबाजी का क्या अद्भुत प्रदर्शन। आपको शतक के लिए बधाई।)